पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा का बेतुका बयान..
अपनी टिप्पड़ी जररू करे................like and share
खटीमा. इस बार राणा परिषद के वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए पूर्व विधायक गोपाल सिंह राणा ने कहा कि थारु समाज का अस्तित्व बचाने के लिए एक मंच पर संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है। उन्होंने जनजाति की भूमि में से तीन एकड़ भूमि सामान्य वर्ग की आईटीआई को दिए जाने का विरोध किया और कहा कि इसे थारु समाज स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध के लिए समाज अंतिम समय तक संघर्ष करेगा।
राना जी कुछ शर्म करो १० साल सत्ता मे थे ,आज उसी जनता के लिए ऐसा
बयान.आप हमरे समाज को दो वर्गों मे बाटना चाहते हो .जो संभव नहीं है ,
आप की जानकारी के लिए बता दो इनमे भी २५% आरक्षण s.c or s.t के लिए रहेगा .राना जी राजनीति मत करो ,क्षेत्र के विकास के बारे मे सोचो .....
तब जनता आप के बारे मे सोचेगी ...................
अपनी राय जररू लिखे .....khatima
tharua pagal ho gya h
ReplyDelete